Lucknow : मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर बनेगा गरीबों के लिए फ्लैट

Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तो मौत हो चुकी है लेकिन उसकी और उसके परिवार की मुश्किलें कम नहीं हुई। इस बीच लखनऊ में कभी मुख्तार के कब्जे वाली जमीन पर अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी गरीबों के लिए फ्लैट बना रहा है।

Mukhtar Ansari

यह जमीन हजरतगंज स्थित डालीबाग में थी और इसी पर मुख्तार का घर था। जमीन काफी बेशकीमती मानी जाती है और यहां पर मुख्तार अंसारी का कब्जा था। मुख्तार के कब्जे वाली जमीन पर दो मकान बने हुए थे।

कागजों पर किसका नाम लिखा है? 

यह जमीन आजादी के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान गए लोगों की थी और कागजों में इस पर मुख्तार की मां का नाम था। जब अवैध कब्जे की बात सामने आई तब दोनों मकानों को गिरा दिया गया और अब इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण हो रहा है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अगले 3 महीने में घरों का निर्माण पूरा हो जाएगा और उसके बाद चुनिंदा लोगों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 76 आवासों का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही आवंटन शुरू कर दिया जाएगा।

 

Also Read : मायावती का बड़ा बयान, कहा-SC और HC के पदों में भी लागू हो आरक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.