Lucknow: चिनहट कोतवाली के दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
Lucknow News: लंबे वक्त से जमे बैठे, फरियादियों की सुनवाई न करने, पीड़ितों से अभद्रता करने, विवेचनाओं और गश्त में लापरवाही बरतने के मामले में आखिरकार चिनहट कोतवाली के एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों पर मंगलवार को डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह की गाज गिर गई। डीसीपी ने मंगलवार को पांचों को लाइन हाजिर कर दिया है।
डीसीपी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, सिपाही कुलवंत, इम्तियाज और अमित की लगातार शिकायतें आ रही थीं। अपनी बीट पर भी यह लोग गश्त नहीं कर रहे थे। वहीं, सिपाही इम्तियाज कि शिकायत मिली थी कि गुरुवार को कमता में डग्गामार बस को रोका था।
बस के चालक राम जनम यादव और परिचालक संतोष दुबे से अभद्रता की थी। उनकी बस को सीज कर दिया था। इसके बाद कमता चौकी ले जाकर संतोष को जमकर पीटा था। जानकारी होने पर इस मामले में जांच एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह को सौंपी गई थी। रिपोर्ट के बाद इम्तियाज को लाइन हाजिर किया गया है। पांचों के खिलाफ जांच प्रचलित है। अगर किसी अन्य मामले में कोई साक्ष्य मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मारपीट का वीडियो
सिपाही इम्तियाज द्वारा बस चालक संतोष को पीटने और उससे अभद्रता करने के मामले में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया था। प्रसारित वीडियो का मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई हुई।
Also Read: हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगों की मौत