Lucknow: नौकरी के लिए खोली फर्म, ट्रेनिंग के नाम पर ऐंठे रुपए
जालसाजों ने लाखों का वारा न्यारा करने के लिए गोमतीनगर विस्तार (Lucknow) में एथेनिक लाइफस्टाइल के नाम से ऑफिस खोला।
Sandesh Wahak Digital Desk: जालसाजों ने लाखों का वारा न्यारा करने के लिए गोमतीनगर विस्तार (Lucknow) में एथेनिक लाइफस्टाइल फर्म (Ethnic Lifestyle Firm) के नाम से ऑफिस खोला। नौकरी देने का झांसा देकर तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए युवक से कई हजार रुपये वसूले गए। जिसके बाद युवक पर नौ हजार रुपये और देने का दबाव बनाया गया। मना करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे भगा दिया। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अयोध्या हैदरगंज निवासी अजय कुमार दुबे ने बताया कि नौकरी की तलाश के दौरान सोशल मीडिया से उन्हें लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार (Gomtinagar Extension, Lucknow) स्थित एथेनिक लाइफस्टाइल फर्म का पता चला। जानकारी की तो पता चला कि उक्त फर्म का संचालन देवेंद्र सिंह और पंकज यादव साथियों संग करते हैं।
ट्रेनिंग के नाम पर 25 हजार जमा कराये
आरोपियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social media platform) पर नौकरी की पोस्ट डाली हुई है। अजय ने बताया कि पोस्ट पढऩे के बाद उन्होंने पंकज यादव के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया। बातचीत के बाद आठ मई को वे अयोध्या से फर्म के दफ्तर पहुंचा। जहां उसे बताया गया कि तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद नौकरी लग जाएगी। आरोपियों ने अजय से करीब 25 हजार रुपये ट्रेनिंग के नाम पर जमा करा लिए।
तीन दिन तक नहीं कराया गया कोई काम
पीड़ित ने बताया कि तीन दिन तक उससे कोई काम नहीं कराया गया। 11 मई को पंकज ने लाइफस्टाइल बिजनेस (Lifestyle business) के बारे में जानकारी देते हुए नौ हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। यह बात सुन कर अजय ने इंकार कर दिया। उसने ट्रेनिंग के बदले लिए गए 25 हजार रुपये लौटाने को कहा। यह बात सुनते ही पंकज यादव के साथी विनय कुमार, रोहित, विमलेश, अभिषेक, अरुण और संदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अजय को पीट कर भगा दिया।
Also Read: Mankind Pharma के परिसरों में ईडी की रेड, कर चोरी से जुड़ा है मामला