Lucknow: चोरी के दौरान चोरों के बीच गोलीबारी, घायल चोर को लेकर भागे बदमाश, पुलिस कर रही तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भेदुवा गांव में देर रात एक अजीब घटना सामने आई। चोरों ने चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन घर में सो रहे मालिक की आहट पर चोर घबरा गए और घबराहट में एक-दूसरे पर गोली चला दी। गोली लगने से एक चोर घायल हो गया, जिसके बाद सभी चोर बिना चोरी किए ही मौके से फरार हो गए।
यह घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब घर के मालिक को चोरों की हलचल सुनाई दी। घबराए चोरों ने हड़बड़ी में अपने ही साथी पर गोली चला दी। घायल चोर को लेकर बाकी के सभी चोर मौके से भाग गए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने घर की छत पर खून के धब्बे देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पाया कि जिस रास्ते से चोर भागे थे, उस पर भी खून के धब्बे पड़े हुए थे। पुलिस का अनुमान है कि घायल चोर ज्यादा दूर नहीं गए होंगे और इलाके में कहीं छिपे हो सकते हैं। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और चोरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है। साथ ही, नजदीकी अस्पतालों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि घायल चोर का इलाज किया जा सके।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि गोली कैसे चली, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि चोरों के बीच किसी विवाद के बाद यह घटना घटी हो। पुलिस चोरों के फरार होने की दिशा में पूरी जांच कर रही है और इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Also Read: ‘तू क्या चीज है…’, बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी पर भड़के नीतीश कुमार