Lucknow: PGI में महिला डॉक्टर ने नर्सिंग अफसर को जड़ा थप्पड़, सहयोगियों ने काम किया बंद

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के पीजीआई में उस समय हंगामा शुरू हो गया। जब यहां तैनात एक महिला डॉक्टर ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में नर्सिंग डिपार्टमेंट के लोगों ने काम बंद कर दिया।

नर्सिंग स्टॉफ का कहना है कि जब तक आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आरोपी डॉक्टर का नाम करुणा वर्मा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद पीजीआई के डायरेक्टर इन्हें मनाने पहुंच गए।

PGI में नर्सों ने कामकाज किया ठप

पीजीआई में मचे बवाल को लेकर नर्सिंग स्टॉफ ने काम रोक दिया है। इनका कहना है डॉक्टर ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीजीआई के डारेक्टर आरके धीमान पहुंच गए। सभी की बात सुनने के बाद आरके धीमान ने माना कि डॉक्टर ने अभद्रता की है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। पीजीआई डायरेक्टर ने कहा डॉक्टर माफी के लिए तैयार है। माफी मंगवाता हूं मामला खत्म करें।

डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

इसके बावजूद नर्सिंग स्टॉफ किसी बात को सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

बताया जा रहा है कि पीजीआई के कार्डियोवैस्कुलर डिपार्टमेंट की ओटी में गुरुवार को दिन में एक पेसेंट की सर्जरी चल रही थी। सर्जरी में डॉक्टर करुणा वर्मा के साथ नर्सिंग ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद थे। ऑपरेशन के बीच लेकर करुणा वर्मा और धर्मेंद्र के बीच कहासुनी हो गई।

इस दौरान डॉक्टर करुणा वर्मा ने धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच धर्मेंद्र ओटी से बाहर आए और अपने स्टॉफ के वरिष्ठ लोगों को घटना कि जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया। पहले डायरेक्टर धीमान से मिले और कार्रवाई के लिए कहा। लेकिन उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। वहीं नर्सिंग स्टॉफ एकजुट हो गया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Also Read: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द मामले में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बोले- देश के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.