Lucknow : अमौसी एयरपोर्ट पर नौकरी का झांसा दे ऐंठे 1.22 लाख

Sandesh Wahak Digital Desk : अमौसी एयरपोर्ट में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर एक युवक से 1.22 लाख रुपए प्लेसमेंट एजेंसी ने ऐंठ लिए। पीड़ित ने बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

बुलाकी अड्डा निवासी दीपक कुमार ने जॉब सर्च साइट पर रिज्युम अपलोड किया था। जिसके बाद उन्हें अंजान नम्बर से फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह अमौसी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्तियां होनी हैं। जिसे पूरा करने का जिम्मा प्लेसमेंट एजेंसी को मिला है। अगर आप चाहे तो नौकरी मिल सकती है।

भेजा जाली नियुक्ति पत्र, बाजारखाला में मुकदमा

एयरपोर्ट में नियुक्ति मिलने की बात सुन कर दीपक ने हामी भर दी। आरोपी ने रजिस्ट्रेशन व अन्य मदों के करीब 1.22 लाख रुपए जमा करने को कहा। दीपक के पूछने पर बताया कि ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद सैलरी के साथ रुपए आपके खाते में वापस हो जाएंगे। इस भरोसे पर पीड़ित ने करीब 1.22 लाख रुपए बताए अकाउंट में जमा किए।

जिसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र भेजा गया। जो एयरपोर्ट अथॉरिटी के पैड पर था। लेकिन ज्वाइनिंग डेट एक महीने बाद की थी। दीपक इंतजार करते रहे। लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग के लिए कॉल नहीं आई। नियुक्ति पत्र की जांच कराने पर फर्जीवाडा किए जाने का पता चला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत बाजारखाला कोतवाली में की। इंस्पेक्टर बाजारखाला अजय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Also Read : Lucknow Crime: गुंडा टैक्स न मिलने पर दबंग ने ताना असलहा, कैमरे में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.