Lucknow: शाहपुर भमरौली में गैस रिफिलिंग के दौरान विस्फोट, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे, दो पुलिसकर्मी निलंबित
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर भमरौली में शुक्रवार शाम एक बड़े हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। रोहित गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता के मकान में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट से आग लग गई। इस हादसे में मकान के अंदर काम कर रहे चार लोग और घर से कुछ दूरी पर खड़े दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
ये घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हुआ। धमाके के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने रोहित गुप्ता के घर में चोरी-छिपे अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम किए जाने की जानकारी दी।
दो पुलिसकर्मी निलंबित
हादसे के बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ओमवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रामसेवक राणा और बीट आरक्षी मनोज कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस मामले की प्रारंभिक जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, थाने के अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। अगर किसी और की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अवैध गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक कामों पर समय रहते कार्रवाई होनी चाहिए थी। फिलहाल, झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also Read: UP Crime: देवरिया हत्याकांड में वांछित आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली