Lucknow: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, बृजेश पाठक समेत ये लोग रहे मौजूद

Sandesh Wahak Digital Desk: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्र सरकार के दस वर्ष एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में जनपद में लोकार्पित और शिलान्यास की गई विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित शिलापट्टों और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव और राजेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे जनता को सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
Also Read: Ansal API: अफसरों की ढिलाई से अंसल ने खाई बंधक जमीनों की रजिस्टी की मलाई