Lucknow Employment Fair: लखनऊ पहुंचीं 48 कंपनियां, 503 युवाओं का हुआ सेलेक्शन

21 दिसंबर को फिर आयोजित होगा जॉब फेयर, युवा ले सकते हैं भाग

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय आईटीआई कॉलेज, अलीगंज में जॉब फेयर आयेाजित हुआ।

इस दौरान देश भर से 48 कंपनियां स्किल्ड युवाओं को रोजगार देने पहुंची। इस दौरान 503 युवाओं को जॉब ऑफर मिले। अधिकतम 40 हजार रुपए की सैलरी के साथ युवाओं को अन्य जरूरी पर्क भी ऑफर किये गये।

राजधानी में 503 युवाओं को मिली नौकरी, 40 हजार तक की सैलरी हुई ऑफर

जॉब फेयर का उद्घाटन ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एवं सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय एमए खां ने इस जॉब फेयर का उद्घाटन किया। उन्होंने पधारी हुई सभी कंपनियों को धन्यवाद देते हुए चयनित हुए युवाओं को मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले संयुक्त निदेशक भगवत दयाल के आकस्मिक निधन पर सभी ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के द्वारा आमंत्रित गयी कुल 48 कम्पनियों में कुल 503 अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार, फ्री कैन्टीन एवं फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिये गये।

21 दिसंबर को फिर आयोजित होगा जॉब फेयर, युवा ले सकते हैं भाग

उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2023 को होने वाले रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु और प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.