Lucknow: बिजली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, कामकाज ठप

Sandesh Wahak Digital Desk: बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी बुधवार को सड़कों पर उतर आए। लखनऊ में बड़ी संख्या में आए कर्मचारियों ने फील्ड हॉस्टल से शक्ति भवन तक रैली निकाली और पावर कॉरपोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की। इस प्रदर्शन के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सरकारी दफ्तरों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि रैली में प्रदेशभर के अभियंता और कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को पावर कॉरपोरेशन की अधीन रखने की मांग की। इस दौरान बिजली कर्मी नेताओं ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

प्रशासन ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को शक्ति भवन तक नहीं पहुंचने देने के लिए जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी, जिससे रैली के दौरान टकराव की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा था। वहीं, कर्मचारियों के इस आंदोलन के कारण बिजली विभाग के कामकाज में भारी असर पड़ा और कई उपकेंद्रों पर कार्य ठप हो गया। इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन की सतर्कता और कर्मचारियों की एकजुटता ने प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति और दफ्तरों के कामकाज पर गहरा असर डाला।

Also Read: IAS विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ, राज राजकुमार प्रतीक्षारत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.