Lucknow: ईडी दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

Sandesh Wahak Digital Desk: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से मंगलवार ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। ईडी के नोटिस पर एल्विश लखनऊ मुख्यालय पहुंच गए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को एल्विश यादव ने अपनी निर्धारित विदेश यात्रा और अन्य वजहों से समन को स्थगित करने की मांग की थी। इसके बाद एल्विश को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया गया था।

आपको बता दें इससे पहले ईडी एल्विश के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था।

एल्विश यादव उन छह लोगों में शामिल थे। जिनका नाम पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एक एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में था। इसमें पांच अन्य आरोपी थे, जो सभी सपेरे हैं। उन्हें नवंबर में अरेस्ट किया गया था और बाद में स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी।

एल्विश पर पार्टियों में सांप के जहर इस्तेमाल करने का आरोप

सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था। उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांप मिले थे। जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था। हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे। एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है। अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन शामिल है।

Also Read: Union Budget 2024: आम बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा मोदी 3.0…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.