Lucknow: सहारा इंडिया के ठिकानों पर ED की रेड, चिट फंड से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। कोलकाता यूनिट ने लखनऊ कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर ये रेड मारी है। राजधानी के कपूरथला के सहारा के मुख्य कार्यालय में सुबह 7 बजे ईडी के अधिकारी पहुंचे।

आपको बता दें कि सहारा इंडिया का ये पूरा मामला कोलकाता की चिट फंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ा हुआ है। लखनऊ में कपूरथला के सहारा के मुख्य कार्यालय में ईडी के करीब 100 अधिकारी जांच कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों को इक्कठा करने के साथ में फाइलों की भी जांच की जा रही है। टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

कोलकाता चिटफंड घोटाले से जुड़ी छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ी है। इस मामले में सहारा इंडिया के ठिकानों पर जांच की जा रही है। ईडी की लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी इस छापेमारी में शामिल हैं। इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए घोटाले की तह तक पहुंचना है। यह छापेमारी सहारा इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। ईडी की इस कार्रवाई से सहारा इंडिया के खिलाफ आरोपों की गंभीरता का पता चलता है। यह जांच आगे कैसे बढ़ती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी की तरफ से औपचारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.