Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा, 30 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को 6.77 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। बरामद चरस का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- गणपत यादव (पुत्र: स्वर्गीय दर्शन यादव) निवासी भवानीपुर बाजार, थाना नकरदेही, जनपद मोतिहारी, बिहार।
- इसरार उर्फ गुड्डू (पुत्र: स्वर्गीय मुख्तार अहमद) निवासी शाहीनगर, शुक्लगंज, उन्नाव।
बरामदगी:
- अवैध चरस: 6.77 किलोग्राम।
- दो मोबाइल फोन।
- 700 रुपये नगद।
बता दें कि अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन के पास, अचलगंज, जनपद उन्नाव में 18 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपाधीक्षक श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
दिनांक 18 जनवरी 2025 को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बिहार से सड़क मार्ग द्वारा अवैध चरस लेकर अचलगंज, उन्नाव आने वाला है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में गणपत यादव ने बताया कि वह मोतिहारी (बिहार) में मजदूरी करता था। उसे एक व्यक्ति उजैर ने कानपुर निवासी इसरार उर्फ गुड्डू के पास चरस पहुँचाने के लिए प्रति चक्कर 5,000 रुपये देने का लालच दिया। इससे पहले वह 5-6 बार चरस की खेप पहुंचा चुका है।
जांच में इसरार उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह एनडीपीएस एक्ट में कानपुर जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात उजैर से हुई। जेल से छूटने के बाद उजैर ने उससे संपर्क किया और चरस तस्करी का काम शुरू करवाया। इसके बाद वह उजैर से चरस मंगवाकर उन्नाव और आसपास के जिलों में सप्लाई करने लगा।
मुकदमा दर्ज व आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव में मुकदमा संख्या 20/2025 के तहत धारा 8/20 (B)(C) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Also Read: Lucknow Crime: संपत्ति हड़पने की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार, लंबे समय से चल रही थी फरार