Lucknow: रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में डॉक्टर और नर्स का हंगामा, 7 लोग हिरासत में

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में शनिवार को डॉक्टर और नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब एक मरीज के तीमारदारों ने इलाज को लेकर नाराज होकर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की और अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (EMO) विपिन कुमार शर्मा के साथ मारपीट की।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराने का प्रयास किया। शनिवार सुबह अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों ने इस घटना का विरोध करते हुए OPD सेवाएं बंद कर दीं और अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने लगे। वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस मारपीट के विरोध में सभी डॉक्टर्स और नर्स ओपीडी सेवाएं बंद कर अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर और नर्स आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। तो वहीं इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। ये भी बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपी नशे में धुत्त थे। पुलिस द्वारा उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और सात आरोपियों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत में आए सभी आरोपी नशे की हालत में थे, जिनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी और विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी वापस अपने काम पर लौटे और OPD सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।
Also Read: Lucknow: मामूली कहासूनी और विवाद फिर पति पर किए चाकू से वार, लखनऊ में महिला गिरफ्तार