Lucknow: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बीकेटी तहसील पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार, जनसुनवाई में सुनी समस्याएं
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार तहसील बीकेटी पहुँचे। जहां उन्होंने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग पिछले तहसील दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की जांच शिकायतकर्ताओं से फोन करके बात करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि आए हुए प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निस्तारण के सत्यापन के लिए अधिकारी शिकायतकर्ताओं को फोन करके फीडबैक लें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान: बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए प्रकरणों का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
Also Read: Farrukhabad News : खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ में डूबी फसलें