Lucknow: लखनऊ DM ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित RTO दफ्तर में मारा छापा, दलालों पर हुई कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित RTO कार्यालय में दलालों की लगातार शिकायतों के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के बाहर जमा दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और आसपास की दुकानों की भी जांच की।
जिलाधिकारी ने मौके पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बिना लाइसेंस के चल रहे कई जनसेवा केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए और कॉम्प्लेक्स को सील करने के निर्देश दिए।
पिछले कुछ समय से RTO कार्यालय में दलालों की सक्रियता की शिकायतें मिल रही थीं। लाइसेंस से जुड़े कामों के लिए आने वाले लोगों से दलाल पैसे वसूल रहे थे।
जिलाधिकारी ने RTO अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि वे दलालों पर लगाम लगाएं और लोगों को बिना किसी परेशानी के सेवाएं प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि RTO कार्यालय में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इसके साथ विशाख जी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
Also Read: महाघोटाला पार्ट 1: आवास विकास के अफसरों की दरियादिली, अंसल से नहीं वसूले 53 करोड़