Lucknow: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण सुझाव

Sandesh Wahak Digital Desk: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सिठौली कलां स्थित अटल आवासीय विद्यालय का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान, डॉ. रोशन जैकब ने विद्यार्थियों के पठन-पाठन, खान-पान, रहन-सहन, संगीत और खेल-कूद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए अपनी संतुष्टि जाहिर की। इसके बाद मंडलायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

कक्षाओं का निरीक्षण करने के बाद, मंडलायुक्त ने प्रधानाचार्य के कमरे में शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था और विद्यार्थियों की प्रगति पर चर्चा की और इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. जैकब ने कहा, “विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सामान्य ज्ञान, खेल-कूद, कला और पेंटिंग में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।”

बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मेधावी छात्रों की कॉपियों को अंतर-विद्यालयीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि अन्य छात्र उन्हें देखकर प्रेरित हो सकें। मंडलायुक्त ने विद्यार्थियों के कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन करने के निर्देश दिए, जिससे उनकी वास्तविक गतिविधियों का आंकलन किया जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने सप्ताह में एक बार शैक्षिक गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने के लिए ट्यूटोरियल वीडियो दिखाने की सलाह दी।

मंडलायुक्त ने अंत में यह कहा कि विद्यार्थियों के रुचिकर विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए और टॉपर विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

Also Read: शेयर बाजार में गिरावट पर अखिलेश यादव का वार, बोले- अर्थव्यवस्था के दोहरे दुष्चक्र के लिए बीजेपी जिम्मेदार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.