लखनऊ : पत्नी से बढ़ा विवाद को युवक ने इमारत से लगाई छलांग, मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : सिविल कोर्ट के बहुखंडी भवन की तीसरी मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। यह देख वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद वकील व पुलिसकर्मियों ने उसे कूदने से बचा लिया। मुंबई के रहने वाले युवक के खिलाफ पत्नी ने चौक कोतवाली में दो साल पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे रविवार को लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच समझौते की तारीख लगी थी। पुलिस युवक व युवती से पूछताछ कर रही है।
नवी मुंबई के रहने वाले युवक की शादी चौक में हुई थी। सबा ने वर्ष 2021 में चौक कोतवाली में दहेज प्रताडऩा समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इसकी स्वीकृति के लिए रविवार को लोक अदालत में तारीख लगी थी। रविवार को दोनों पक्ष बयान दर्ज कराने वहां सुबह 10:30 बजे सिविल कोर्ट पहुंचे थे।
सिविल कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में लगी थी तारीख
इसके कुछ देर बाद ही पति-पत्नी में फिर से विवाद हो गया। पति उसे मुंबई लेकर जाना चाहता था, जबकि पत्नी लखनऊ में ही रहना चाहती थी। इस पर विवाद ज्यादा बढ़ गया। नाराज युवक ने पत्नी को धमकी दी कि वह खुदकुशी कर लेगा। करीब 12:30 बजे बहुखंडी भवन की तीसरी मंजिल के दोनों हिस्सों को जोडऩे वाले गलियारे से छलांग लगाने के लिए युवक रेलिंग पर चढ़ गया।
इस बीच वहां मौजूद पुलिस व वकीलों ने उसे पकड़ लिया। उसका शरीर रेलिंग की दूसरी तरफ हो गया था। कुछ देरी होती तो वह सीधे नीचे होता। उपनिरीक्षक राकेश चौरसिया युवक को कोतवाली ले गए। जहां शुरुआती पड़ताल के बाद उसे चौक पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Also Read : मथुरा में मुठभेड़ के बाद 1.25 लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार