Lucknow: कमिश्नरेट पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं
Sandesh Wahak Digital Desk: कमिश्नरेट पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं दे रही है। रोजाना शातिर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। लेकिन अगर पुलिस की माने तो वह रात्रि गस्त भी करती है और शातिर चोर उचक्कों पर पैनी नजर रखती है।
लेकिन शातिर चोर रोजाना जनपद के किसी न किसी थाने में घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को अपना लोहा मनवा रहे है। जिसमें शातिर चोर गोमती नगर जैसे पॉज क्षेत्र में भी चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जहां लगभग हर दूसरे घर के आगे एक गार्ड व प्रत्येक चौराहे पर सिपाही खड़ा रहता है।
पहली घटना में विटारा ब्रेजा कार चोरी
शनिवार को थाना गोमती नगर पुलिस ने एक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें शिकायती पत्र देने वाले पीडि़त रितेश कालरा पुत्र सूरज नारायण ने कहा है कि एक अगस्त की रात्रि मेरी गाड़ी विटारा ब्रेजा गोमतीनगर स्थित आवास के बाहर खड़ी थी। जिसे मैने देर रात्रि 11 तक खड़े हुए देखा था। जिसके बाद मैं सोने के लिए चला गया।
सुबह उठकर जब बाहर देखा तो गाड़ी खड़ी किए गए जगह पर नहीं थी। 24 घंटे से अधिक किए गए खोजने के प्रयास के बावजूद भी गाड़ी का कोई अता-पता न चला। पुलिस ने गाड़ी मालिक की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्जकर शातिर वाहन चोर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
दूसरी घटना में कीमती गहने व 20 हजार चोरी
थाना ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार ढेर शाम चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें दिए गए शिकायती पत्र में मोहित कुमार तिवारी निवासी बसंत विहार कॉलोनी में बताया कि वह बीती 20 जुलाई को दोपहर 11 बजे गांव गए थे। जहां से वह 22 जुलाई को वापस घर पहुंचे। घर पर देखा तो कमरे के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
लाकर व अलमारी भी टूटी हुई थी साथ ही उसमें रखी जेवर व नगदी भी गायब थी। चोरी हुए समान में 1 किलो चांदी की थपिया, एक सोने का हार, चार जोड़ी चांदी के पायल, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने की चेन, आठ सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टप्स, चार सोने के कंगन, एक सोने की मांग बेदी, प्यार सोने की नाक की रिंग, बच्चों के सोने के लॉकेट व चांदी के कड़े सहित 20 हजार की नगदी व कीमती साडिय़ां शामिल है।
तीसरी घटना में नगदी, मोबाइल व सोने की झुमकी चोरी
शनिवार को चोरी का तीसरा मुकदमा थाना काकोरी में दर्ज हुआ है। जिसके शिकायती पत्र में रमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय देशराज सिंह निवासी भुलई खेड़ा ने कहा है कि 3 तारीख की रात्रि 3 से 4 अज्ञात लोग घर में घुसकर कमरे में रखी आलमारी से 5 हजार रुपये,सैमसंग मोबाइल फोन व सोने के झुमके लेकर फरार हो गए है।
चौथी घटना में मोटरसाइकिल की चोरी
शनिवार को ही थाना दुबग्गा पुलिस ने चोरी का एक मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें डॉक्टर मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय हाफिजुर रहमान निवासी रशीदा अपार्टमेंट ने कहा है कि 3 तारीख की रात्रि 9 बजे वह न्यू भारत हॉस्पिटल हाजी कॉलोनी नियर मछली मंडी हरदोई रोड दुबग्गा एक मरीज को देखने पहुंचे थे। 10 बजे के आसपास जब डॉक्टर मरीज देखकर गाड़ी खड़ी किए गए जगह पर पहुंचे तो वहां से उनकी मोटरसाइकिल गायब थी।
पुलिस लगातार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अपने क्षेत्रों में होने वाली चोरियों का खुलासा कर रही है। पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस की मद्द से निगरानी बनाए हुए है। रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है। घटनाओं के खुलासे के लिए शातिर चोरों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।
अमरेंद्र सिंह सेंगर, पुलिस कमिश्नर लखनऊ