Lucknow: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया शुभारंभ
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में शनिवार (11 जनवरी) को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं ओपी श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, आयुष एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण/मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, महानिदेशक परिवार कल्याण, महानिदेशक प्रशिक्षण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान की निदेशक अर्चना वर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे महत्वपूर्ण सुधारों और विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक डॉ. मोहित सिंह एवं मिशन कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं और इकाइयों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन किया गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन को बताया और कहा कि सरकार हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, संस्थान के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।
शिलान्यास एवं लोकार्पण किए जाने वाली कार्यों की सूची
- जनपद महोबा में 200 शैयायुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के भवन निर्माण- शिलान्यास
- महानिदेशक आवासों एवं अधिकारी आवासों के भवन निर्माण- शिलान्यास
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यालय – लोकार्पण
- जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, बांदा- लोकार्पण
- ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी जनपद महोबा- लोकार्पण
- 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुलपहाड़, जनपद महोबा- लोकार्पण
- 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कबरई, जनपद महोबा- लोकार्पण
- 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पनवाड़ी, जनपद महोबा- लोकार्पण
- 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरखारी, जनपद महोबा- लोकार्पण
- 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैतपुर, जनपद महोबा- लोकार्पण
- जिला संयुक्त चिकित्सालय, औरैया में ब्लड बैंक- लोकार्पण
Also Read: UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश का…