Lucknow : कठौता झील के पास मिला युवक का शव, लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में कठौता झील के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चिनहट थानाध्यक्ष भरत पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह एक युवक का शव कठौता झील के पास पड़े होने की सूचना मिली। इस पर टीम पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई। युवक के पास से आधार कार्ड मिला। जिसमें उसका नाम फरीद अनवर पुत्र स्व. मो. अब्दुल रफीद लिखा हुआ था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
शव की तलाश के दौरान युवक के पास से पुलिस को लोहिया अस्पताल का एक पर्चा भी मिला है। इससे पुष्टि हुई है कि युवक का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को युवक अस्पताल से कठौता झील क्यों आया और मौत किन कारणों से हुई अभी तक यह पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। हालांकि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
Also Read: प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, उग्र हुए छात्र को बुलानी पड़ी फोर्स