Lucknow: AKTU विश्वविद्यालय पर साइबर अटैक, 120 करोड़ रुपये की रकम पार, 7 गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के खाते से साइबर अपराधियों ने 120 करोड़ रुपये पार कर दिए। ये पूरी रकम श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई।
लखनऊ पुलिस की साइबर टीम ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें यूपी से पांच और गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यूबीआई के चीफ मैनेजर अनुज सक्सेना ने साइबर थाने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।
12 जून को दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया था कि विश्वविद्यालय के यूनियन बैंख खाते से 120 करोड़ रुपये पार किए गए हैं। जांच में पुलिस को पता चला कि ये रकम गुजरात की एक ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई।
जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया। तीनों टीमों ने मिलकर सूरत से मास्टरमाइंड को दबोचा लिया। पुलिस ने एक के बाद एक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 119 करोड़ रुपये की रिकवरी भी कर ली गई है। अपराधी सिर्फ एक करोड़ रुपये ही खर्च कर पाए थे।
पुलिस ने गिरीश चंद्रा, शैलेश रघुवंशी, जोशी देवेंद्र प्रसाद, केके त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल और राजेश बाबू को गिरफ्तार किया है।
Also Read: महराजगंज में गर्भवती महिला का शव मिला, शरीर पर मिले धारदार हथियार के…