Lucknow: महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से फरार बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस कस्टडी से फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा है, जो लखनऊ के तकरोही, इंदिरा नगर का निवासी है। उसे ठाणे पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
एसटीएफ की टीम ने प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा को 9 नवंबर 2024 को रात करीब 9 बजे लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र स्थित ‘टिक टॉक चाय की दुकान’, तकरोही से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी ठाणे पुलिस द्वारा फरार अपराधी की तलाश में एसटीएफ से सहायता मांगने के बाद संभव हो पाई।
प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा को पहले 5 नवंबर 2024 को ठाणे जिले के चितलसर मानपाड़ा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया था। जब वह दो अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। उसके खिलाफ महाराष्ट्र में मु0अ0स0 909/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट और धारा 37(1), 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उसे पुलिस कस्टडी में लिया गया था, लेकिन 6 नवंबर 2024 की रात को शौचालय जाते समय वह कस्टडी से फरार हो गया।
तहरोही क्षेत्र से अभियुक्त गिरफ्तार
एसटीएफ ने सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद अभियुक्त को लखनऊ के तहरोही क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह और निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने किया। टीम में उपनिरीक्षक रिजवान, उमाशंकर और अन्य स्टाफ सदस्य भी शामिल थे।
पूछताछ में प्रिंस कैलाश ने बताया कि वह अवैध पिस्टल की तस्करी के काम में शामिल था। उसके दोस्त साजन कुमार उर्फ दीपक ने उसे यह पिस्टल दी थी। वह इन्हें महाराष्ट्र ले जाकर डिलीवर करने गया था। जहां ठाणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया और लखनऊ में छिपकर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि साजन कुमार उर्फ दीपक को भी महाराष्ट्र में पुलिस ने पकड़ा था, जहां वह भी अवैध पिस्टल सप्लाई कर रहा था।
अभियुक्त को लखनऊ के थाना इंदिरा नगर में दाखिल किया गया है और आगामी विधिक कार्यवाही के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा जाएगा। महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है, जिसमें अभियुक्त के अन्य साथी और तस्करी के नेटवर्क की जांच की जाएगी।
Also Read: Bijnor News: ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली दहशत, पेंचकस से गोदकर…