Lucknow Crime: संपत्ति हड़पने की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार, लंबे समय से चल रही थी फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के गाजीपुर थाना पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में वर्ष 2023 से फरार चल रही अभियुक्ता मधुलिका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस मामले में हुई जिसमें अभियुक्ता पर लेटरहेड चोरी, धोखाधड़ी, और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी की बहुमूल्य संपत्ति को हड़पने का आरोप है।

14 जनवरी को रजत गर्ग (निवासी बी-13, इंदिरा नगर, लखनऊ) ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि अभियुक्ता ने उनकी माता सविता गर्ग के स्वामित्व वाले फर्म, फास्ट बिल्डर्स और लेखराज बिल्डर्स के लेटरहेड चोरी कर, उनके साथ धोखाधड़ी की। शिकायत के अनुसार, अभियुक्ता ने फर्म के दस्तावेजों पर जाली हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों में 6 फरवरी 2007 का कब्जा पत्र और 2 जनवरी 2009 का अनापत्ति प्रमाण पत्र शामिल हैं, जिनका उपयोग वादी की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए किया गया।

वादी ने दावा किया कि यह दस्तावेज़ जाली और कूटरचित हैं, लेकिन अभियुक्ता ने इन्हें असली बताकर संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस आधार पर गाजीपुर थाने में मधुलिका शर्मा के खिलाफ मुकदमा संख्या 296/23 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 406, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस टीम ने अभियुक्ता को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार थी। न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी होने के बाद, पुलिस ने छानबीन तेज कर दी।

आज, 18 जनवरी 2025 को, पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्ता हरिहर नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ में डी-64 नंबर मकान में किराए पर रह रही है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां अभियुक्ता मधुलिका शर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह वहां किराए पर रह रही थी। इस अपराध का मुख्य उद्देश्य वादी की बहुमूल्य संपत्ति को छल और कूटरचना के माध्यम से हड़पना था।

अभियुक्ता का विवरण:

  • नाम: मधुलिका शर्मा
  • पति का नाम: मुकेश शर्मा
  • स्थायी पता: ए-1093/1, इंदिरा नगर, लखनऊ
  • वर्तमान पता: डी-64, हरिहर नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ
  • उम्र: 55 वर्ष

अगली कार्यवाही

पुलिस ने अभियुक्ता के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही, उसके अपराधिक इतिहास की जांच के लिए अन्य थाना और जनपदों से भी जानकारी मांगी जा रही है।

Also Read: Lucknow Crime: खड़े ट्रकों से तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.