Lucknow Crime: चोरी की वारदात का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, गहने समेत अन्य सामान बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के क्रम में लखनऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर निपुण अग्रवाल (पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ) और अमित कुमावत (अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी) के नेतृत्व में गठित टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर सौम्या पांडेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर प्रद्युम्न कुमार सिंह की अगुवाई में अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया।

मिली जानकारी के अनुसार 30/31 दिसंबर 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा स्थित पुष्पांजली ज्वेलर्स का शटर तोड़कर ज्वैलरी चोरी की। जिसके बाद पीड़ित पक्ष रामेंद्र यादव की लिखित शिकायत पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा संख्या 613/2024 धारा 331/305 भा.दं.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अपराधियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। अभियुक्तों को गंगाखेड़ा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • निलोफर उर्फ गिट्टा (गैंग लीडर) पुत्री मुन्ना खान निवासी एवर रेड्डी चौराहा, निकट हमीदी मस्जिद, एफसीआई गोदाम, दरियापुर, थाना बाजारखाला, लखनऊ।
  • अमन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी काजीपुरा मोहल्ला, निकट वसीरगंज पुलिस चौकी, थाना कोतवाली नगर, बहराइच। हाल पता: काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ।
  • सिराजुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी काजीपुरा मोहल्ला, निकट वसीरगंज पुलिस चौकी, थाना कोतवाली नगर, बहराइच। हाल पता: काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ।

बरामदगी

एक जोड़ी झुमका (पीली धातु)

  • एक नथ (पीली धातु)
  • नौ लॉकेट (पीली धातु)
  • तीन टॉप्स (पीली धातु)
  • एक मंगलसूत्र लॉकेट (पीली धातु)
  • एक अंगूठी (पीली धातु)
  • नगद 1500 रुपये
  • एक अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर UP40BF9068)
  • अपराधियों की कार्यप्रणाली (Modus Operandi)

अभियुक्तों का यह गिरोह देर रात को दुकानें निशाना बनाता है। वे ऐसी दुकानें चुनते हैं जिनका शटर ढीला होता है। शटर उठाकर अंदर प्रवेश करने के बाद वे दरवाजे तोड़कर चोरी को अंजाम देते हैं। चोरी के माल को बांटने के बाद अलग-अलग स्थानों पर बेच दिया जाता है। अभियुक्त अक्सर काशीराम कॉलोनी और अन्य बस्तियों में किराए पर रहते हैं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता निलोफर ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों अमन, डामर उर्फ समीर उर्फ भाटिया और अर्सी के साथ मिलकर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की थी। चोरी का माल काशीराम कॉलोनी स्थित निलोफर के घर पर लाकर आपस में बांट लिया गया था। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

निलोफर उर्फ गिट्टा (गैंग लीडर) के खिलाफ कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं:

  • मुकदमा संख्या 380/2018 धारा 380/411/457 भा.दं.स., थाना बाजारखाला, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 196/2019 धारा 411 भा.दं.स., थाना बाजारखाला, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 90/2020 धारा 427/504/506 भा.दं.स., थाना बाजारखाला, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 22/2023 धारा 380/411 भा.दं.स., थाना तालकटोरा, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 506/2023 धारा 380/411/457 भा.दं.स., थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 525/2023 धारा 379/411 भा.दं.स., थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 2/2024 धारा 379/411 भा.दं.स., थाना तालकटोरा, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 3/2024 धारा 379/411 भा.दं.स., थाना तालकटोरा, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 5/2024 धारा 380/411/457 भा.दं.स., थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 205/2024 धारा 305(ए) बीएनएस, थाना बाजारखाला, लखनऊ।
  • मुकदमा संख्या 613/2024 धारा 331/305 भा.दं.स., थाना कृष्णानगर, लखनऊ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर प्रद्युम्न कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कृष्णानगर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम, दक्षिणी जोन शामिल रही। पुलिस आयुक्त ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए टीम की सराहना की है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Also Read: Lucknow: गोमतीनगर पुलिस ने किया एल्युमिनियम तार चोर गिरोह का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.