Lucknow Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में नए साल पर निगोहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

उपनिरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित और उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त क्रमशः 20 लीटर और 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़े गए।

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शीत कुमार पासी (29) ग्राम सुखनाखेड़ा, मजरा कुशमौरा, थाना निगोहां, जनपद लखनऊ का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी अरविन्द कुमार रावत (23) सुदौली, थाना बछरावां, जनपद रायबरेली का रहने वाला है।

अभियुक्तों के पास से दो पिपिया में कुल 30 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई है।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ निगोहा थाना में मुकदमा संख्या 01/2025 और 02/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।

Also Read: UP News: सड़क सुरक्षा को लेकर CM योगी की अधिकारियों संग बैठक, जारी किए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.