Lucknow Crime: 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई महिला के पर्स लूट की गुत्थी, दो गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में महिला से पर्स छीनकर भागने की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर दिया। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से महिला का पर्स और घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर 2024 को वादिनी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर थाना कृष्णानगर में मु.अ.सं. 610/2024 धारा 309 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के अनावरण के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर अवलोकन और ग्राउंड सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 दिसंबर 2024 को शाम 7 बजे भोलाखेड़ा चौकी के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नसीम खान उर्फ गोलू: निवासी ओशोनगर कनौसी, थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
  • शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू: निवासी ओशोनगर कनौसी, थाना कृष्णानगर, लखनऊ।

अभियुक्तों के पास से हुई बरामदगी

  • महिला का पर्स, जिसमें एक डायरी, स्टेथोस्कोप और 350 रुपये नकद थे।
  • घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर: UP 32LC 5746)।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त नसीम खान उर्फ गोलू के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में थाना कृष्णानगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम साउथ जोन, कमिश्नरेट लखनऊ ने अहम भूमिका निभाई। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महिला के पर्स छीनने जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और कुशलता का परिचय दिया है।

Also Read: अंतरिक्ष में भारत का परचम: इसरो आज करेगा स्पेडेक्स मिशन लॉन्च, क्या है मिशन की खासियत? 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.