Lucknow Crime: पुलिस ने सुलझाई सोनू हत्याकांड की गुत्थी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले सोनू नामक युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस घटना में शामिल शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी उत्तरी की क्राइम/सर्विलांस टीम और बीकेटी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली।

बता दें कि बीते 10 दिसंबर को वादी मुकदमा के बेटे सोनू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बीकेटी में मुकदमा संख्या 378/2024 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान साक्ष्य और वीडियो फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान ग्राम रैथा निवासी रजनीश उर्फ छोटू निषाद पुत्र केशव निषाद के रूप में हुई। आरोपी की पुरानी रंजिश के चलते हत्या में संलिप्तता सामने आई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 दिसंबर को सुबह 9:35 बजे पुलिस ने रैथा अंडरपास के पास छठा मील रोड पर आरोपी रजनीश उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के जल्द खुलासे के लिए डीसीपी उत्तरी के निर्देश पर क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना बीकेटी की संयुक्त टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 दिसंबर 2024 को सुबह 9:35 बजे रैथा अंडरपास छठा मील रोड के पास से आरोपी रजनीश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रजनीश ने स्वीकार किया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते मौका पाकर सोनू की हत्या की।

पुलिस ने न केवल मामले को सुलझाने में तत्परता दिखाई बल्कि साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Lucknow Crime: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.