Lucknow Crime: डबल मर्डर केस का 48 घंटे के अंदर खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रेम-प्रसंग में मां और बेटी की निर्मम हत्या करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां 15/16 जनवरी की रात को अभियुक्त ने घर में घुसकर डंडे और चाकू का इस्तेमाल कर गीता (28 वर्ष) और उनकी 6 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी थी।

इसके बाद सिद्धनाथ कन्नौजिया (निवासी ग्राम दिलावर नगर थाना रहीमाबाद) ने थाने में अपनी बेटी गीता और नातिन की हत्या की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी और नातिन की डंडे से पिटाई कर और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मलिहाबाद थाने और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी विकास (25 वर्ष), पुत्र राजेश, निवासी ग्राम ईशापुर थाना मलिहाबाद है। आरोपी को 18 जनवरी को नजरनगर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त विकास और मृतका गीता के बीच कोरोना काल से ही प्रेम संबंध थे। गीता, जो रिश्ते में अभियुक्त की चाची लगती थी, अक्सर फोन पर बातचीत करती थी। विकास कुवैत में नौकरी करने गया था, लेकिन गीता के कहने पर दो महीने में ही लौट आया। इस कारण उस पर तीन लाख रुपये का कर्ज हो गया था।

हालांकि, बाद में गीता ने अभियुक्त से बातचीत बंद कर दी, जिससे वह परेशान रहने लगा। इसी बात को लेकर उसने गीता को सबक सिखाने के इरादे से हत्या की योजना बनाई। घटना की रात विकास बिजली के खंभे के सहारे गीता के घर में घुसा और उसे बात करने के लिए कहा। गीता के मना करने और नाराजगी जताने पर अभियुक्त ने डंडे से हमला कर दिया। गला रेतने से पहले गीता की बेटी जाग गई और चिल्लाने लगी। आरोपी ने उसकी भी डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गया।

बरामदगी

पुलिस ने अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा, चाकू, मोटरसाइकिल (प्लेटिना नंबर UP32GU1335), मृतका के गहने और 760 रुपये नकद बरामद किए हैं।

मलिहाबाद थाने में इस मामले में मु.अ.सं. 11/2025 धारा 103 (1)/238/311 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और मलिहाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले को सुलझाकर सराहनीय कार्य किया है।

Also Read: Lucknow Crime: बीच सड़क पर दबंगों ने BJP नेता से की गाली-गलौज, छीना पर्स, दो गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.