Lucknow Crime: पुलिस ने 2 घंटे में किया 2 करोड़ के सोने की लूट का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सेंट्रल जोन की तेज कार्रवाई ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये के सोने की लूट की घटना का महज दो घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। थाना हसनगंज पुलिस ने न केवल आरोपी अमन सोढ़ी को गिरफ्तार किया। बल्कि उसके पास से लगभग ₹2 करोड़ के सोने के बिस्किट भी बरामद कर लिए।
शुक्रवार, 19 दिसंबर को हंसिनी ज्वैलर्स महानगर के कर्मचारी अमन सोढ़ी ने चौक स्थित आनंदी बुलियन ज्वैलर्स से 5 सोने के बिस्किट (प्रत्येक 1 किलो वजन, कुल कीमत ₹3.94 करोड़) खरीदे। कुछ समय बाद, उसने पुलिस को बताया कि अली क्लाथ हाउस के पास नदवा बंधा रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दो बिस्किट छीन लिए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रवीना त्यागी के निर्देश पर थाना हसनगंज की टीम ने वादी गौरव अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
झूठी कहानी और खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को अमन सोढ़ी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। करीब 24 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और पूछताछ के बाद अमन ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि लालच के चलते उसने खुद पर हमले की झूठी कहानी गढ़ी और दो बिस्किट अपनी नानी के किराए के कमरे में छिपा दिए।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कमरे से चोरी किए गए दो सोने के बिस्किट बरामद कर लिए। इनकी बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। सर्राफा व्यवसायियों ने थाना हसनगंज पुलिस टीम को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: अमन सोढ़ी
- पता: अग्रवाल काम्पलेक्स, सोधी टोला चौक, थाना चौक, लखनऊ
- आयु: 30 वर्ष
- बरामदगी: 2 पीली धातु के बिस्किट (कुल कीमत ₹2 करोड़)
- अभियोग: मु०अ०सं० 161/2024 धारा 309(6)/317(2)/231 बीएनएस थाना हसनगंज
पुलिस टीम
प्र०नि० डी.के. सिंह, अति०नि० प्रमोद कुमार पाण्डेय, उ०नि० सुरेन्द्र सिंह, शिशिर कुमार सिंह, इन्दु कुमार तिवारी, सौरभ पाण्डेय, और कॉन्स्टेबल मोहित यादव, अमजद खान, व शिवकुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।