Lucknow Crime: विकासनगर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़, छिनैती मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के विकासनगर थाना पुलिस और उत्तरी पुलिस उपायुक्त क्राइम टीम ने 29 नवंबर को एक महिला से पर्स छिनैती के मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्नेहिल श्रीवास्तव (26) और अपूर्व श्रीवास्तव उर्फ अतुल (21) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लखनऊ के बादशाह खेड़ा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी चांदी की पायल, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, और ‘समाचार दर्पण’ मीडिया का आई-कार्ड बरामद किया है। एसके साथ ही एक नीले रंग की गाड़ी अपाचे जो घटना में इस्तेमाल की गई थी, बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के दौरान अपूर्व श्रीवास्तव ने मौका पाकर अपने पास छिपाए गए अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि, पुलिस ने संयम और कुशलता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में छिनैती के साथ-साथ पुलिस पर हमला करने के आरोप भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उनकी सफलता के लिए सराहना की है। एसपी ने बताया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।
Also Read : घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई : सीएम योगी