Lucknow Crime: प्राइवेट अस्पताल में नर्स से दरिंदगी, ओटी टेक्नीशियन गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के लखनऊ स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नाइट शिफ्ट के दौरान नर्स से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन ने मेडिकल सामान लेने के बहाने नर्स को स्टोर रूम में बुलाया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना 18 नवंबर की रात एसकेवाई अस्पताल की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता उन्नाव की रहने वाली है और पारा इलाके में किराए पर रहती है, पिछले तीन महीने से एसकेवाई अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत थी। 18 नवंबर की रात करीब 11 बजे, नाइट शिफ्ट के दौरान, ओटी टेक्नीशियन निखिल ने मेडिकल सामान लेने के बहाने उसे स्टोर रूम में बुलाया। आरोप है कि निखिल ने वहां उसका मुंह दबाकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने नर्स की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
अस्पताल मालिक ने की कार्रवाई से इंकार
तो वहीं अगले दिन जब पीड़िता ने अस्पताल के मालिक कमलेश अग्रवाल से शिकायत की, तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि पीड़िता से आपत्तिजनक बातें की और नौकरी से निकाल दिया।
इस घटना के बाद पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ओटी टेक्नीशियन निखिल और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी श्रीकांत राय के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपी निखिल को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा आरोपी हॉस्पिटल मालिकों की भी तलाश की जा रही है।
Also Read: UP News: शासन की फाइलों में दफन लखनऊ का रजिस्ट्री घोटाला