Lucknow: ट्रैवल्स फर्म ने नौकरी पर भेजा सऊदी, बंधक बनाकर रखा फिर वापस बुलाने के एवज में की गई वसूली

1.27 लाख की ठगी देख पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

Sandesh Wahak Digital Desk: लालबाग स्थित काइट टूर एंड ट्रैवल्स ने सऊदी अरब में सावेल ऑपरेटर की नौकरी बता बेरोजगार को भेजा। नौकरी के बजाए पीड़ित को कई लोगों के साथ तीन माह तक कमरे में बंदकर रखा गया। पीड़ित ने ट्रैवल्स मालिक से वापस बुलाने का अनुरोध किया। जिसपर रुपए की मांग की गई। घरवालों के रुपए देने के बाद पीड़ित स्वदेश लौटा। 1.27 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

अमेठी के गौरीगंज में वारिस अली परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि लालबाग के शालीमार्ग स्क्वायर स्थित काइट टूर एंड ट्रैवल्स में संपर्क किया था। कम्पनी ने सऊदी अरब में सावेल ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही थी। उसके एवज में 55 हजार रुपए और तीन हजार रुपए लखनऊ से दिल्ली के एयर टिकट की मांग की। रुपए लेने के बाद कम्पनी ने उसे सऊदी भेज दिया। पीड़ित का कहना है कि एजेंट ने कम्पनी में सावेल ऑपरेटर की नौकरी बताया थी, लेकिन सऊदी में कोई कम्पनी नहीं मिली।

वापस बुलाने के एवज में की गई वसूली, फिर लौटा स्वदेश

पीड़ित वारिस को तीन माह तक एक कमरे में पंद्रह लोगों के साथ रखा गया। तीन काम तक किसी काम पर नहीं भेजा। न ही उसे खाने के रुपए मिलते थे और न ही वेतन। परेशान होकर पीड़ित वारिस ने काइट टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक सफीक खान से संपर्क कर बुलाने की बात कही। इसपर उससे 70 हजार की मांग की गई। रुपए न देने पर चोरी के मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। जिंदगी बर्बाद होती देख पीड़ित ने घरवालों को फोनकर आपबीती बताई।

घरवालों ने कर्जा लेकर 69 हजार रुपए दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद पीड़ित वारिस भारत वापस लौटा। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत की। शुरुवाती जांच में आरोप सही मिलने पर पुलिस ने सफीक खान के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Also Read : Aligarh : बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत, पुलिस ने शुरु की आरोपी की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.