लखनऊ में महिला दरोगा खुद हुई उत्पीड़न का शिकार, 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल

Lucknow Crime News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब मामला सामने आया है. लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को लगातार परेशान किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा है. बात न करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है. युवक महिला पुलिसकर्मी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दे रहा है.

दरअसल, लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को एक युवक करीब पांच महीने से ब्लैकमेल कर रहा है. महिला पुलिसकर्मी युवक से परेशान होकर आखिर पुलिस में इसकी शिकायत की है. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रयागराज के हंडिया निवासी अंशुमान पांडेय लगातार मुझे प्रताड़ित कर रहा है.

Lucknow Inspector molests woman who came seeking help पुलिस की शर्मनाक  हरकत: मदद मांगने आई महिला के साथ दरोगा की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट कर  भगाया , उत्तर ...

लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि युवक फोन करके दोस्ती करने और बात करने का दबाव बना रहा है. साथ ही युवक शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा है. बात और शादी से इंकार करने पर मुझे बदनाम करने का धमकी दे रहा है. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह आरोपी युवक के अब तक 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं.

महिला पुलिसकर्मी ने दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी युवक से परेशान होकर आखिर पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने लखनऊ के हजरतगंज के महिला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला पुलिसकर्मी के शिकायत दर्ज कराने पर प्रताड़ित का मामला सबके सामने आया है.

इस मामले को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल मामले को लेकर जांच में पुलिस जुट गई है. आरोपी युवक की तलाश जारी है. उसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.