Lucknow Crime : मण्णपुरम फाइनेंस ने गायब कर दिया उपभोक्ता का गिरवी रखा सोना
Lucknow Crime News : ताजा मामला लखनऊ का है, जहां प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनी मण्णपुरम फाइनेंस में एक व्यक्ति अपनी पत्नी का स्वर्ण आभूषण गिरबी रखकर फंस गया। उपभोक्ता ने गिरबी के एवज में लिए धन को ब्याज सहित चुका दिया, जब स्वर्ण आभूषण वापस लेने की बारी आई तो उपभोक्ता को टरका दिया।
पहले तो उपभोक्ता अपना स्वर्ण आभूषण पाने के लिए संघर्र्ष करता रहा, जब उसे कुछ नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज कराया। महीनों इंतजार के बाद जब उसके हाथ कुछ नहीं मिला तो उपभोक्ता आयोग की शरण ली है। पीडि़त महेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत के मुताबिक उसने मण्णपुरम फाइनेंस लगभग 133 ग्राम गोल्ड के बदले पौने पांच लाख रुपए ऋण लिया था। बैंक द्वारा निर्धारित समय पर वह ब्याज का भुगतान करता रहा।
एक वर्ष पहले जब पूरा भुगतान बैंक को कर दिया गया तो गिरबी रखा स्वर्ण आभूषण वापस लेने बैंक गया। इस दौरान बैंक कर्मी लगातार टरकाने लगे। गोपनीय जानकारी मिली कि बैंक ने वह स्वर्ण आभूषण किसी दूसरे को दिया है, इसलिए बैंक वापस नहीं कर पा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि उसने मण्णपुरम फाइनेंस के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा, तमाम ईमेल किए, लेकिन मुझे कोई राहत नहीं मिली। आजिज आकर महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
चूंकि यह स्वर्ण आभूषण पत्नी का था, इसलिए वह भी आभूषण पाने के लिए तंग करती है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़त ने आरोप लगाया कि दरअसल बैंक के अधिकारियों ने ही स्वर्ण आभूषण गायब कर दिया है। पीडि़त ने बताया कि थक हार कर उपभोक्ता आयोग में मुकदमा दायर किया है, ताकि पीड़ित को राहत मिल सके।
Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates