Lucknow Crime: 24 घंटे में हजरतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोबाइल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल चोरी की बड़ी घटना का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें 15 एंड्रॉयड और 1 आईफोन शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और लक्ष्मण मेला मैदान के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
बता दें कि 18 दिसंबर 2024 को जीशान अली नामक व्यक्ति ने हजरतगंज थाने में अपनी मोबाइल दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल चुरा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपियों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई थीं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर सफलता हासिल की।
बरामद मोबाइल फोन
पुलिस ने चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें 4 सैमसंग गैलेक्सी F15, 2 सैमसंग M15 5G, 1 सैमसंग गैलेक्सी F14, 1 सैमसंग गैलेक्सी A04, 1 पोको M6 5G, 1 वनप्लस नॉर्ड CE 3, 1 रेडमी 4, 2 वीवो, 2 अन्य सैमसंग फोन और 1 आईफोन शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- आशीष कुमार यादव उर्फ पन्नू (25 वर्ष): पेशेवर चोर, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- छोटू उर्फ विक्रम निषाद (25 वर्ष): पेशेवर चोर, जिनका भी लंबा आपराधिक इतिहास है।
- सत्येंद्र कुमार जायसवाल उर्फ विक्की (22 वर्ष): पहली बार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशीष और छोटू के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जबकि सत्येंद्र का अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। इस बड़ी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह और उनकी टीम ने तेजी से काम किया। टीम में उप-निरीक्षक चंद्रजीत यादव, अंकित बालियान, महिला उप-निरीक्षक शिवानी सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवीना त्यागी ने बताया कि यह गैंग पेशेवर चोरों का है, जो शटर तोड़कर कीमती सामान चुराता था। चोरी के सामान को जल्दी बेचने की योजना बना रहे इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Also Read: Lucknow Crime: तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद