Lucknow Crime: खड़े ट्रकों से तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना बंथरा और सरोजनीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़े आपराधिक गैंग का खुलासा करते हुए खड़े ट्रकों से तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल, नकदी, और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:

  • 02 टीन फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल।
  • नकद ₹1,15,500।
  • डीसीएम वाहन (UP71T3366), जिसका इस्तेमाल चोरी में किया गया।

अपराध का खुलासा

1 जनवरी और 2 जनवरी की मध्यरात्रि को जुनाबगंज-मोहनलालगंज रोड पर खड़े ट्रक से फॉर्च्यून तेल की चोरी की घटना सामने आई। इस पर थाना बंथरा में प्राथमिकी (मु0अ0सं0 006/2025) दर्ज की गई। इसी प्रकार 3 जनवरी को थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से खाद्य तेल चोरी की घटना हुई, जिस पर मु0अ0सं0 10/2025 के तहत मामला पंजीकृत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और भूमिका

रुखसार अहमद (51 वर्ष) जो गाड़ी चलाना और गाड़ियों से तिरपाल काटकर माल चोरी करता था। दूसरा आरोपी नसीम अहमद (58) तिरपाल काटकर माल चोरी करता था। तीसरा अभियुक्त अरुण कोटार्य (32) गाड़ी चलाना और तिरपाल काटकर माल चोरी करता था। चौथा अभियुक्त सचिन चौरसिया (32) चोरी का माल खरीदना (किराने की दुकान मालिक) था। ये सभी अभियुक्त प्रयागराज के रहने वाले हैं। जबकि एक अभियुक्त तपन कुमार केसरवानी की तलाश जारी है। पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के खिलाफ पहले भी वाराणसी और लखनऊ में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनमें से रुखसार अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और अन्य धाराओं के तहत वाराणसी व लखनऊ में 7 से अधिक मामले दर्ज है। अरुण कोटार्य पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत वाराणसी व लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं। नसीम अहमद और सचिन चौरसिया पर लखनऊ में चोरी के दो मामलों में आरोपी।

पुलिस की कार्रवाई

संयुक्त पुलिस टीम बंथरा थाना पुलिस, सर्विलांस सेल, और दक्षिणी लखनऊ जोन की पुलिस ने टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को हरौनी रोड पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई के लिए पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) द्वारा गठित टीम ने बेहतरीन समन्वय और तकनीकी मदद से मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया। फरार अभियुक्त तपन कुमार केसरवानी की तलाश जारी है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में अवैध दुकानों और झोपड़ियों पर चला बुलडोज़र, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.