Lucknow Crime: कोटक में फर्जी खाता खोल, 14.81 लाख का पर्सनल लोन हड़पा
निजी ऑटो सेल्स में तैनात कर्मी हुआ ठगी का शिकार, कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखंड थाने में मुकदमा
Sandesh Wahak Digital Desk : जालसाजों ने निजी ऑटो सेल्स के तैनात कर्मचारी के आधार और पैन का इस्तेमाल कर कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया। फिर एक्सिस बैंक से 14.81 लाख का पर्सनल लोन जारी करा कोटक खाते में ट्रांसफर कराकर हड़प लिए।
ठगी की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब कोटक से क्रेडिट कार्ड कलेक्शन का मैसेज आया। दूसरे बैंक में खाता देख पीड़ित ने अपनी सिविल रिपोर्ट चेक की तो होश उड़ गए। कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने कोटक महिंद्रा बैंक के अज्ञात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से सीतापुर बिसवा निवासी अमित त्रिवेदी चिनहट के तिवारीगंज स्थित देव विला कॉलोनी में रहते हैं। वे पुनीत ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड में आईटी इंचार्ज के पद पर हैं। उन्होंने बताया कि मार्च माह में उनके सहयोगी अवधेश कुमार यादव के व्हाट्सएप पर कोटक महिन्द्रा क्रेडिट कार्ड की कलेक्शन टीम का मैसेज आया। मैसेज देख वे सन्न रह गए। सोचा कि जिस बैंक में उनका खाता भी नहीं है तो क्रेडिट कार्ड का बकाया कैसे होगा। यह देख उन्होंने मैसेज भेजने वाली कलेक्शन टीम की पूजा से संपर्क किया तो उसने कहा कि सर आपके नाम से कार्ड जारी है।
धोखाधड़ी का शिकार हुआ पीड़ित
कार्ड के लिए आपका आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। अमित ने कहा कि उन्होंने न ही कोई आवेदन किया और न ही उक्त बैंक में उनका खाता है। इसपर पूजा ने कार्ड बंद करने के लिए सत्यापन करने को कहा। पीड़ित ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर कार्ड बंद कराया। पीड़ित अमित ने जब अपने सिविल रिपोर्ट की जांच की तो पता चला कि उनके नाम से एक्सिस बैंक से 25 नवंबर 2022 को 14.81 लाख का पर्सनल लोन कोटक महिंद्रा के खाते में ट्रांसफर लिया गया।
खाते में उनका आधार, पैन लगाया गया, लेकिन दूसरे की फोटो और पता डालीबाग का दिखाया गया। 14.81 लाख की ठगी देख पीड़ित ने बैंक में शिकायत की लेकिन मदद नहीं मिली। बैंक और थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित अमित ने कोर्ट में गुहार लगाई। निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने कोटक महिंद्रा बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : Lucknow : पेट्रोल पंप आवंटन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ीे, गुडंबा…