Lucknow Crime: ठाकुरगंज में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज कॉलोनी में सोमवार सुबह एक युवक का शव उसके कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की पहचान शत्रुघ्न राठौर के रूप में हुई है, जो न्यू हैदरगंज में ब्राइट वे स्कूल के पास रहता था। परिजनों के अनुसार, रविवार रात शत्रुघ्न ने खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर का नज़ारा देख दंग रह गए। युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने बताया कि युवक के मोबाइल फोन से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही, परिजनों और घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि शत्रुघ्न की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Barabanki News: पुलिस कस्टडी से तस्कर फरार, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी…