Lucknow Crime: दो ट्रकों की अदला-बदली कर स्क्रैप चोरी का मामला, 8 गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक बड़े स्क्रैप चोरी मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सूचना मिली कि अमरावती तिराहे के पास एक ही नंबर प्लेट वाले दो डीसीएम ट्रक खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों डीसीएम ट्रक एक ही नंबर UP13DT0598 के थे। चेचिस और इंजन नंबर के मिलान में अंतर मिला, जिससे मामला संदिग्ध पाया गया। आरोपियों ने बताया कि वे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बिल्डिंग निर्माण कार्य में निकले स्क्रैप को चोरी कर बेचने की योजना बना रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्क्रैप भरकर वजन के लिए ले जाते समय ट्रक की अदला-बदली कर कम स्क्रैप वाले ट्रक का वजन कराते थे। इस प्रक्रिया में अतिरिक्त स्क्रैप को गायब कर दिया जाता था। इस साजिश में शामिल राजीव पांडेय नामक खरीदार की तलाश जारी है।

8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • युसुफ (36 वर्ष) – ड्राइवर, निवासी डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।
  • अकरम (35 वर्ष) – कबाड़ी, निवासी इटवा, सिद्धार्थनगर।
  • अब्दुल रब (48 वर्ष) – कबाड़ी, निवासी इटवा, सिद्धार्थनगर।
  • रूपेश यादव (24 वर्ष) – कबाड़ी, निवासी गोरखपुर।
  • संजय (19 वर्ष) – कबाड़ी, निवासी महाराजगंज।
  • रामजी उर्फ रामकरण (26 वर्ष) – कबाड़ी, निवासी बाराबंकी।
  • नफीस (24 वर्ष) – ड्राइवर, निवासी डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।
  • समसुल्ला (32 वर्ष) – ड्राइवर, निवासी गोण्डा।

पुलिस ने दो ट्रक किए बरामद

  • एक डीसीएम ट्रक (नंबर: UP13DT0598, चेचिस नंबर: MAT792092P8J14179)
  • दूसरा डीसीएम ट्रक (नंबर: UP13DT0598, चेचिस नंबर: MAT792092P8J14414)

थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला संख्या 694/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रब के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 165/19, थाना इटवा, सिद्धार्थनगर में मुकदमा दर्ज हैं। जबकि समसुल्ला घरेलू हिंसा और अन्य अपराधों के तहत मामला संख्या 0074/24, थाना खोड़ारे, गोण्डा में दर्ज है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम और सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और राजीव पांडेय समेत अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Also Read: Lucknow: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दो चोरी के ट्रक बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.