Lucknow Crime: जीजा-साले ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में एक बदमाश घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जबकि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश आपस में जीजा-साले हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
पकड़े गए बदमाशों ने पीजीआई के साउथ सिटी मे एक महिला के साथ मोबाइल स्नैचिंग की एक घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्वी डीसीपी पहुंच गए.
पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, थाना PGI क्षेत्र के चौकी वृंदावन के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस ने उस रोकने का प्रयास किया. इतने में अचानक से बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया.
एकाएक हुए हमले से पुलिसकर्मी बचाव की मुद्रा में आ गए. उन्होंने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायर किया. पुलिस की गोली से बाइक सवार एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. वहीं, बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति भागने की कोशिश में पकड़ा गया.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
1. जितेंद्र कुमार रावत (पुत्र रामदुलारे)- निवासी- जय गोविंद खेड़ा, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव, वर्तमान में रिक्शा कॉलोनी, थाना आशियाना, लखनऊ में रह रहा था. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
2. सनी गौतम (पुत्र रवि गौतम)- निवासी- रिक्शा कॉलोनी, थाना आशियाना, लखनऊ, उम्र लगभग 19 वर्ष. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या-क्या बरामद हुआ?
-लूटा गया मोबाइल फोन
-315 बोर का तमंचा
-01 जिंदा कारतूस
-02 खोखा कारतूस
-एक चोरी की मोटरसाइकिल
महिला के साथ की थी लूट
पुलिस ने भाग रहे दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ की, उन्होंने अपना नाम जितेंद्र रावत और सनी कुमार बताया. मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने घटना का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा डिटेल पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा 26/27 जनवरी की रात को थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी मे एक महिला के साथ मोबाइल स्नैचिंग की एक घटना को अंजाम दिया गया था.
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, एक तमंचा, कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आपस मे जीजा साले हैं.
Also Read: Bareilly News: बरेली पुलिस ने नकली तांत्रिक गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार