Lucknow Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बेंगलुरु के कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित एक होटल में बेंगलुरु के कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मिल जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी का नाम निलेश भंडारी है। जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह वर्तमान में बेंगलुरु में रहकर कारोबार करता था। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका के साथ दो दिन पहले लखनऊ आया था। जहां उसका शव नग्न अवस्था में होटल के कमरे बरामद किया गया।
लखनऊ एडीसीपी ईस्ट जोन पंकज सिंह के अनुसार, होटल प्रबंधन ने 20 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना दी कि एक गेस्ट की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल होटल पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है और आगे की जांच के लिए साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में होटल प्रबंधन और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
Also Read: Sambhal: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार अब अपने अंतिम दौर…