Lucknow Crime: नए साल के पहले दिन राजधानी में खूनी वारदात, परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में एक होटल में हुए सामूहिक हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में आगरा से आए परिवार के पांच सदस्यों मां और चार बेटियों की हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी को खाने में नशीला पदार्थ दिया गया और फिर उनके गले और कलाई पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी खुद पीड़ित परिवार का 24 वर्षीय बेटा अरशद है।

पांच हत्याओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

पड़ोसियों ने कही ये बात

अरशद आगरा जिले के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला है। मृतकों में उसकी मां आस्मा और चार बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) शामिल हैं। पड़ोसियों के अनुसार, अरशद गुस्सैल स्वभाव का था और अजीब व्यवहार के कारण मोहल्ले के लोग उससे दूरी बनाकर रखते थे।

सूत्रों के अनुसार, परिवार 30 दिसंबर को होटल में ठहरा था। अरशद ने देर रात धारदार हथियार का उपयोग कर मां और बहनों की हत्या कर दी। शवों पर कलाई और गर्दन पर गहरे जख्म पाए गए हैं।

अरशद के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर हिंसक प्रवृत्ति का प्रदर्शन करता था। कुछ दिन पहले उसने एक दुकानदार से झगड़े के बाद छत से पथराव भी किया था। वहीं, ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि परिवार के पिता और भाई भी होटल में मौजूद थे, लेकिन हत्या की वजहों की जांच अभी जारी है।

पड़ोसियों के अनुसार, यह परिवार अक्सर दो-दो महीने के लिए गायब हो जाता था। अरशद के काम और पत्नी के बारे में भी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है। पूर्व में उस पर अपनी एक बेटी की हत्या का आरोप भी लगाया गया था।

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा, “वारदात की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.