Lucknow Crime : अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल, ऐंठे 12 लाख
Sandesh Wahak Digital Desk : छोटी सी लापरवाही के कारण शहरवासी सेक्सटॉर्शन गैंग का एक्स शिकार हो रहे हैं। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर जालसाजों ने यूट्यूबर, एसटीएफ इंस्पेक्टर और सीबीआई निरीक्षक बनकर एक युवक से 12.15 लाख रुपए ऐंठ लिए। डिमांड बढ़ती देख पीडि़त ने परेशान होकर आपबीती परिजनों को बताई। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल की जा रही है।
मूल रूप से सिद्धार्थनगर निवासी राजेश (काल्पनिक नाम) सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-ए में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर एक अंजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। अनहोनी से अंजान पीडि़त ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। चैटिंग के दौरान दोनों ने अपने व्हाट्सएप नंबर शेयर कर लिए। कुछ दिन पहले रात में युवती ने वीडियो कॉल की। रिसीव करने पर युवती निर्वस्त्र हो गयी और पीड़ित को भी उकसाया।
पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराया मुकदमा
उसके झांसे में आकर पीड़ित भी निर्वस्त्र हो गया। इस दौरान ब्लैकमेलर ने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया। युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 हजार ऐंठ लिए। वहीं और डिमांड पर पीड़ित ने कॉल उठानी बंद कर दी।
दो दिन बाद 9088976…से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को एसटीएफ में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम बताया। कहा कि आपका अश्लील वीडियो डाउनलोड होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो फोर्स भेजकर लोकेशन की मदद से आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीडि़त ने बचाव का उपाय पूछा तो जालसाज ने एक यूट्यूबर का नंबर भेज संपर्क करने को कहा। संपर्क करने पर जालसाज ने कई वीडियो हटवाने के एवज में 2.55 लाख रुपए जमा करा लिए। फिर कथित इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि कल दबिश देकर उस युवती को गिरफ्तार किया जाएगा।
वीडियो को वायरल होने से रोकने और गिरफ्तारी से बचाने के एवज में की वसूली
अगले दिन फोन आया कि बड़ी परेशानी हो गई है। दबिश के दौरान युवती ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी है। अगर परिवार को मैनेज नहीं किया तो मामला दर्ज करना होगा। जालसाज ने 12 लाख मैनेज के लिए मांगे। पीडि़त ने उधार लेकर रुपये दिए। उसके बाद फिर एक कॉल आई। जालसाज ने खुद को सीबीआई से गोपाल मल्होत्रा बताया। कहा कि आपने जिस महिला के खाते में रुपए भेजे थे, उसकी हत्या हो गई है। गाली गलौज करते हुए दो घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही। बचने के एवज में एक लाख ऐंठ लिए।
डिमांड बढ़ती देख पीड़ित ने परिवारवालों को आपबीती बताई। कहा कि वह अभी तक 12.15 लाख रुपये दे चुका है। ब्लैकमेलिंग देख पीडि़त परिवार थाने पहुंचा। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने कथित सीबीआई और एसटीएफ निरीक्षक, यूटयूबर समेत कई के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी, गाली गलौज, धमकी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : UP Crime: इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप, सभी आरोपी फरार, पुलिस कर रही…