Lucknow: पॉश कॉलोनी में बनवा दिया कामर्शियल कांपलेक्स, शासन ने लिया संज्ञान

तीन अवर अभियंताओं के खिलाफ जांच के आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के गोमतीनगर के सबसे पॉश इलाके विश्वास खंड में अभियंताओं ने बिल्डर से साठ-गांठ करके कामर्शियल कांप्लेक्स खड़ा करा दिया। कांप्लेक्स के पास भीड़ अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ी तो शासन में शिकायत पहुंची। प्रमुख सचिव आवास न पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी अभियंताओं के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई का आदेश दिया है जबकि बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है।

जिस कांप्लेक्स की शिकायत हुई है वह प्लॉट संख्या 1/28, 1/29 है। बिना नक्शा पास कराए बगैर किसी आदेश के दोनों प्लॉटों को मिलाकर कामर्शियल कांप्लेक्स बना दिया गया। यहां पार्किंग आदि नहीं होने से जाम की भी स्थिति बनी रहती है। आसपास आईएएस, आईपीएस, मंत्री, जज एवं अन्य वीवीआईपी रहते हैं, जो इस कांप्लेक्स के खुलने से परेशान हो गए हैं।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने प्रकरण की शिकायत सीधे शासन में की। 11 मार्च को शासन ने संज्ञान लेकर मामले की जांच कराने एवं अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता ने कांप्लेक्स को सील कराने की भी मांग की है।

अधिवक्ता की शिकायत में अवर अभियंता सतवीर सिंह, विपिन विहारी राय, उदयवीर सिंह एवं एक अन्य अज्ञात अवर अभियंता के नामों का जिक्र है। अधिवक्ता का कहना है कि उक्त कामर्शियल का अवैध निर्माण कराने में उक्त अभियंताओं ने मोटी रकम वसूली है। इसमें से कई अभियंता सेवानिवृत्ति होने वाले भी हैं। शासन द्वारा जांच कराए जाने के आदेश से एलडीए में भी हडक़ंप मच गया है।

Also Read: पटना में वक्फ बिल के खिलाफ महाधरना, आरजेडी ने किया समर्थन, लालू-तेजस्वी ने जताई एकजुटता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.