Lucknow: वीर बाल दिवस पर बोले सीएम योगी, सिख गुरुओं का बलिदान व त्याग प्रेरणा देने वाला
Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार (26 दिसंबर) को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर रखा और आयोजन स्थल पर पहुंचें। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर साहिबजादा दिवस पर बलिदानियों को नमन किया।
उन्होंने कहा कि गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन। चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। सीएम योगी ने वीर बाल दिवस सभी लोगों को प्रेरणा देने वाला है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएं व संदेश मानवता के कल्याण का आधार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा से वीर सम्मान दिया। वीर साहिबजादों का बलिदान देश के लिए था।
Also Read : कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य देश को लूटना और परिवार को समृद्ध बनाना है : बीजेपी