Lucknow: पूर्व पार्षद के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में टकराव, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के मड़ियावं थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव की स्थित बन गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत करवाया।

दरअसल मड़ियांव के सेमरा गौढ़ी क्षेत्र निवासी पूर्व पार्षद का बीते बुधवार को निधन हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने घर के पास ही खेत में उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। तो वहीं इलाके में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध जताया। लेकिन मृतक के परिजन नहीं माने। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने का प्रयास किया। लेकिन परिजन पुलिस से ही भिड़ गए। काफी देर चली बहस के बाद परिजनों खेत में ही अंतिम संस्कार किया। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके से पुलिस बल मौजूद है।

तो वहीं पुलिस के साथ परिजनों के नोंकझोंक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूर्व पार्षद के समर्थन में इक्कठा भीड़ ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद मनमानी कर पूर्व पार्षद के शव का खेत में अंतिम संस्कार कर दिया।

Also Read: UP News : Youtuber कुंवारी बेगम ने पार की अश्लीलता ही हद, पुलिस ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.