Lucknow: चिनहट पुलिस ने चार शातिर चोर किए गिरफ्तार, लाखों की नकदी और दो कारें बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सर्विलांस टीम पूर्वी और चिनहट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घरों की रेकी कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, नगद ₹2.49 लाख और दो कारें बरामद की हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- सूरज वर्मा (उम्र 27) निवासी होलिका चौराहा, तकरोही, थाना इन्दिरानगर, लखनऊ
- आकाश यादव (उम्र 22) निवासी माँडल स्कूल के पास, तकरोही, थाना इन्दिरानगर, लखनऊ
- श्याम सुन्दर उर्फ गोलू (उम्र 23) निवासी बब्लू चौक चौराहा, तकरोही, थाना इन्दिरानगर, लखनऊ
- मो. शमीम (उम्र 35) निवासी ग्राम चन्नापुर, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी, हालपता क्राउन मार्केट, निशातगंज, लखनऊ
बरामदगी का विवरण
- पीली धातु की 4 बटन नुमा टिकिया
- एक सफेद धातु की कमर करधनी
- एक जोड़ी पायल
- नकद ₹2,49,000/-
- सफेद ईको ओमिनी (UP32ZM3527)
- सफेद हुंडई वरना (UP32FP2579)
घटना का विवरण
दिनांक 17 मार्च 2025 को रोहित कुमार सिंह निवासी कौस्तुभ इन्क्लेव, बाबा हॉस्पिटल रोड, थाना चिनहट, द्वारा अपने बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकद राशि की चोरी की तहरीर दी गई थी। इस पर थाना चिनहट में मु0अ0सं0 110/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की कार्यप्रणाली
घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और मुखबिर की सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को राष्ट्रीय ग्रामोद्योग आश्रम इंटर कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने एक माह पूर्व मकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिया था और आपस में गहनों व पैसों का बंटवारा कर लिया था।
वांछित अभियुक्त अभी भी फरार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी वांछित बदमाश सिराजुद्दीन, रिंकू कन्नौजिया उर्फ कालिया और शंकर उर्फ रोहन कश्यप की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) एवं सहायक पुलिस आयुक्त (विभूतिखंड) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिनहट खुर्शीद आलम व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
Also Read: ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानने वालेे’, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान