Lucknow: 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले में चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

Scholarship Scam Case: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के नाम पर आर्थिक रूप से कमजोर व दिव्यांग छात्रों की दी जाने वाली छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है। इसके पहले इस मामले में छह संस्थानों के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र 30 अगस्त 2023 में हजरतगंज पुलिस ने दाखिल किया था।

हजरतगंज पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में हाइजिया गु्रप एंड कालेज के सैय्यद इसरत हुसैन जाफरी, हरदोई संडीला मदारपुर के डा. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कालेज आफ फार्मेसी के सेक्रेटरी राम गोपाल, फर्रुखाबाद बेवा निसाही रोड के डा. ओम प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन शिवम गुप्ता और हरदोई के ज्ञानवती इंटर कालेज के सुधीर कुमार का नाम बढ़ाया गया है।

दिव्यांग छात्रों के नाम पर हड़पी गई रकम

दिव्यांग कोटे की छात्रवृत्ति हडपने के लिए कालेज प्रबंधन ने दलालों के जरिए सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर उनके दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाए गए थे। तफ्तीश में यह भी जानकारी हुई है कि प्रबंधन ने 30 फीसद सामान्य कोटे की और 34 फीसद दिव्यांग छात्रों का कालेज में दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति हड़पी थी। 30 मार्च 2023 को हजरतगंज कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.