Lucknow: बीकेटी की पूर्व SDM ज्योत्सना यादव समेत कई अधिकारियों पर दर्ज हुआ केस, ये है आरोप

Lucknow News : बक्शी का तालाब (बीकेटी) थाने में पूर्व उपजिलाधिकारी (SDM)  ज्योत्सना यादव समेत कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि ये घटना मई 2017 की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के मुताबिक मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है। ये मामला मामपुर बाना के रहने वाले अवधेश त्रिवेदी ने दर्ज कराया है।

मुकदमा ज्योत्सना यादव, नायब तहसीलदार, बिल्डर जय प्रकाश, अधिवक्ता कल्लन, थाने के SI गिरीश चंद्र पांडेय समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इन लोगों पर बिना किसी नोटिस के मकान का खंभा (पिलर) गिराना, मारपीट करना, घर में घुसकर नकदी लूटने का आरोप है।

पीड़ित अवधेश त्रिवेदी के अनुसार 22 मई 2017 को वह हाईकोर्ट से कलेक्ट्रेट जा रहे थे। रास्ते में बेटे ने फोन कर बताया कि एसडीएम ज्योत्सना यादव, नायब तहसीलदार समेत उक्त लोग घर आए हैं। साथ में जेसीबी मशीन भी लेकर पहुंचे थे। यह लोग मकान गिराने की धमकी दे रहे हैं।

अवधेश ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो देखा वहां एसडीएम समेत अन्य लोग घर में घुसकर बेटी, पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे। कुछ लोग JCB से मकान का पिलर गिरा रहे थे। इसके साथ ही घर में रखे चौदह हजार रुपए और जेवरात भी लूट लिया। इसके अलावा जबरदस्ती परिवार के लोगों को थाने में ले जाकर पीटा।

पीड़ित अवधेश द्विवेदी की तहरीर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद धारा आईपीसी की 147, 323, 504, 506, 42, 452 और 392 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.